हमीरपुर, अगस्त 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। भरुआ सुमेरपुर थानाक्षेत्र के मुंडेरा गांव के पास गौरी मोड़ पर धारदार हथियार से हत्या करके फेंके गए अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने शिनाख्त का काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली है। पचखुरा खुर्द में शराब ठेके का सेल्समैन अरविंद सुबह करीब साढ़े पांच अपने गांव गौरी जा रहा था। तभी मुंडेरा रोड से गौरी की तरफ जाने वाली सड़क किनारे 25 वर्षीय युवक का शव देखकर सन्न रह गया। उसने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत यादव को दी। रंजीत यादव ने यह सूचना थानाध्यक्ष एवं डायल 112 को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया क...