हमीरपुर, सितम्बर 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। जरिया थानाक्षेत्र के बरगवां मोड़ पर मंगलवार रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। 17 वर्षीय सोनू अहिरवार व 15 वर्षीय योगेंद्र अहिरवार निवासी बरगवां बाइक से गांव लौट रहे थे। उसी समय सामने से आ रहे 45 वर्षीय मोतीलाल निवासी पचखुरा व 23 वर्षीय राहुल राजपूत निवासी सरीला की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी सरीला लाया गया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए चारों को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। इस संबंध में जरिया थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि बरगवां मोड़ पर दो बाइकों की भिड़ंत में चार लोग घा...