हमीरपुर, जनवरी 27 -- हमीरपुर। कुरारा कस्बे के भौली रोड स्थित भगत तालाब मंदिर के पास गणतंत्र दिवस के दिन से दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख, चेयरमैन हमीरपुर और भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया। दंगल में पहले दिन कई रोमांचकारी कुश्तियां हुई। भगत तालाब मंदिर के पास प्रतिवर्ष की भांति गणतंत्र दिवस के अवसर दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल चेयरमैन हमीरपुर कुलदीप निषाद व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। पहले दिन बाबा मदनदास निर्मोही अखाड़ा चित्रकूट व जय सिंह रहटियां सरीला के बीच रोमांचक कुश्ती हुई जो बराबरी पर छूटी। हुकुम सिंह कुसमरा व चंचल पहलवान एटा के बीच हुई कुश्ती में हुकुम ने चंचल को पटकनी दी। शिवकुमार व गंगू पहलवान के बीच हुआ मुकाबला बराबर पर छूटा...