संवाददाता, अक्टूबर 19 -- यूपी के हमीरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां परिषदीय विद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर फाड़े जाने के मामले की शिकायत से नाराज दबंगों ने दलित युवक से जूते चटवाए और मारपीट करके हाथ तोड़ दिया। घटना करीब 15 दिन पहले की है। पीड़ित थाने के चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने अनसुनी कर दी। एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थानाक्षेत्र के सिमनौड़ी गांव निवासी उमेश बाबू वर्मा ने बताया कि पांच अक्तूबर को बाजार आ रहा था। गांव निवासी अभय सिंह दो अज्ञात साथियों के साथ बैठा था। उसे देखते ही रोक लिया और फोटो फाड़े जाने के पुराने प्रकरण को लेकर जातिसूचक गालियां देते हुए अपने जूते चटवाए और मारपीट की। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर घटना वाले दिन से कई बार थाने गया...