हमीरपुर, मार्च 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। होली का त्योहार नजदीक आते ही जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है। अब तक 225 लीटर अवैध शराब बरामद कर 17 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में जरिया पुलिस ने भी कच्ची शराब बनाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 55 लीटर शराब और चार कुंतल लहन बरामद कर उसे नष्ट कराया। पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त प्रयासों से जनपद में एक से नौ मार्च तक सूचीबद्ध गांवों में कुल 325 क्वार्टर देशी शराब और 225 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब बरामद की गई है। इस संबंध में 15 अभियोग पंजीकृत करते हुए 17 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, मौके से लगभग सात कुंतल लहन और 02 अवैध शराब निर्माण भट्...