कानपुर, अप्रैल 12 -- मुस्करा, संवाददाता। घर के बाहर खेल रही ढाई वर्ष की मासूम बच्ची की ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है। थानाक्षेत्र के गांव गुंदेला निवासी प्रिंस सेन की ढाई वर्षीय पुत्री वैष्णवी घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव निवासी तेजू यादव तेज रफ्तार व लापरवाही से ट्रैक्टर ट्रॉली चलाते हुए निकाला और वैष्णवी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गांव के अंदर हादसे की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान लाखन सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंच गए और मासूम बच्ची के शव...