हमीरपुर, अक्टूबर 28 -- थाना मझगवां के गढ़हर गांव की धसान नदी से चोरी की मौरंग लेकर जा रहे ट्रैक्टर के ढलान चढ़ते समय अचानक पलटने से हुई महिला मजदूर की मौत के मामले में ट्रैक्टर चालक और मालिक पर एफआईआर हुई है। मृतका के जेठ की तहरीर पर लिखी गई इस रिपोर्ट में अवैध खनन की धारा भी लगाई गई है। गढ़हर गांव के लालमन ने बताया कि छोटे भाई मुल्लू की 45 वर्षीय पत्नी शिवरानी उर्फ जानकी मेहनत-मजदूरी करती थी। 26 अक्टूबर की रात शिवरानी और विमला पुत्री लखन को थाना चिकासी के चक अमरपुरा गांव निवासी शिवकुमार अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में गढ़हर घाट नदी से चोरी की बालू भरने ले गया था। ट्रैक्टर ट्रॉली गांव का नीलू पाल चला रहा था। बालू भरकर वापस आते समय नीलू की लापरवाही से ट्रैक्टर नदी की चढ़ाई चढ़ते समय पलट गया। जिसमें शिवरानी की मौत हो गई और विमला घायल हुई थी। मृतका के जे...