हमीरपुर, दिसम्बर 3 -- जरिया थानाक्षेत्र के झबरा-जिटकरी मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जालौन जनपद निवासी बाइक सवार परिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पहिए के नीचे आने से महिला की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जालौन जनपद के थाना आटा क्षेत्र के ग्राम परासन भड़राडेरा निवासी रामदीन ने बताया कि वह किसान है। बुधवार सुबह 7.30 बजे वह पत्नी रामरती और बहू के साथ बाइक से जमौड़ी डांडा स्थित ससुराल के यहां त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने निकला था। झबरा-जिटकरी मार्ग पर पहुंचे ही थे पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसकी पत्नी रामरती सड़क पर जा गिरी और अनियंत्रित ट्रक का अगला पहिया उनके ऊपर से निकल गया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ...