हमीरपुर, जुलाई 11 -- हमीरपुर, संवाददाता। भरुआ सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया बाड़ा में एक जूती कारीगर के सिर में प्रहार कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह शव दरवाजे के बाहर पड़ा मिलने पर मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक घर पर अकेले रहता था। इमिलिया बाड़ा मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय रामबिहारी जूती कारीगर था और घर पर ही रहकर नागरा जूती बनाने का काम करता था। इसके यहां कई अन्य कारीगर भी काम करते थे। शुक्रवार को सुबह इसका शव घर के सामने पूरनलाल के चबूतरे पर खून से लथपथ पड़ा मिला। सुबह जब करीब 5.30 बजे पूरनलाल दूध लाने जाने के लिए दरवाजा खोला तो दरवाजे पर पड़ा शव देखकर सन्न रह गया। उसने यूपी 112 को सूचना दी। जिस पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना से उच्चाधिकारियों को ...