हमीरपुर, नवम्बर 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। मौरंग खनन की शुरुआत होते ही ओवरलोड वाहनों की निकासी का खेल शुरू हो गया है। इस पर प्रभावी अंकुश लगाने की नीयत से डीएम घनश्याम मीणा ने सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दे रखे हैं। रोज टीमें जनपद भर में अभियान चलाकर ओवर लोड मौरंग/गिट्टी से भरे ट्रकों/डंपरों को पकड़ने में लगी हुई है। इस अभियान के दौरान ही एसडीएम सदर केडी शर्मा का अपनी टीम के साथ एक मौरंग से भरे ओवर लोड डंपर को पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें डंपर चालक हॉर्न-हूटर बजाने के बावजूद चेकिंग टीम को साइड नहीं दे रहा है और ओवरटेक करने की कोशिश में कट मारने की कोशिश कर रहा है। फिर भी एसडीएम सदर इस ओवरलोड डंपर पर यमुना नदी का पुल पार करने के बाद किसी तरह काबू पाकर पकड़ते हैं। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की आपका अपना अखबार ...