हमीरपुर, अक्टूबर 17 -- हमीरपुर। संवाददाता जहरीले सांपों में किंग कोबरा के बाद दूसरा सबसे खतरनाक सांप माने जाने वाला रसेल वाइपर के जोड़े को सर्पमित्र ने अपनी टीम के साथ रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। सांपों का जोड़ा टेढ़ा गांव में एक मकान के अंदर दुबका हुआ था। रेस्क्यू के दौरान इस जोड़े की फुफकार ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए। इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। भरुआ सुमेरपुर निवासी गुरु अभय प्रताप सिंह उर्फ अभ्भू इस क्षेत्र में सर्पमित्र के नाम से जाने जाते हैं। कहीं भी सांपों के मिलने की सूचना पर अभ्भू उसका रेस्क्यू कर उसे बचाने निकल पड़ते हैं। अभ्भू ने कुछ ही समय में सैकड़ों की संख्या में जहरीले सांपों और दूसरे जीवों को बेमौत मरने से बचाते हुए उन्हें जंगल में छो...