हमीरपुर, सितम्बर 14 -- हमीरपुर। मौदहा कस्बे की कानून व्यवस्था बेपटरी हो चली है। दो दिन पूर्व हुए गोलीकांड के बाद पुलिस की दौड़भाग के बीच एक और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मलीकुआं चौराहा के पास युवकों के बीच जमकर गुत्थम-गुत्था हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने अभी तक इस वायरल वीडियो को संज्ञान भी नहीं लिया है। सांप्रदायिक रूप से मौदहा कस्बा जनपद का सबसे संवेदनशील कस्बा है। जहां मामूली विवाद भी तुरंत तूल पकड़ जाता है। पिछले दिनों बाइक मिस्त्री और उसके भाई की पिटाई के बाद गोली मारने की घटना के आरोपियों की पुलिस धरपकड़ करने में लगी हुई है। शनिवार की देर शाम विवेचना में प्रकाश में आए एक अभियुक्त निहालुद्दीन को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार भी किया है। अब ऐसे...