हमीरपुर, मई 23 -- हमीरपुर, संवाददाता। राठ कोतवाली के चिल्ली गांव में सोते समय अज्ञात हमलावरों ने दंपति के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रॉड से पत्नी को सिर कूचकर मार डाला जबकि पति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के वक्त दंपति के साथ तीन साल की बच्ची भी सो रही थी, जिसे हमलावरों ने छुआ तक नहीं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीमों ने घटना स्थल की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। हत्या की खौफनाक वारदात गुरुवार की देर रात चिल्ली गांव में उस वक्त घटी जब पूरा गांव गहरी नींद में सो रहा था। संभावना जताई जा रही है कि चोरी की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने दंपति की नींद खुलने पर उन्हें जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार...