हमीरपुर, दिसम्बर 16 -- हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती 23 नवंबर को घर में घुसकर 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद आरोपी ने बीती 14 दिसंबर को पीड़िता के भाई की घर में घुसकर पिटाई भी कर दी। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रेप के साथ-साथ दलित उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक ने पहले उससे नज़दीकियां बढ़ाईं और फिर बीती 23 नवंबर को जबरन उसके घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। लोकलाज और आरोपी के दबंग होने की वजह से पीड़िता के परिजन डरे-सहमे रहे। बीती 14 दिसंबर को आरोपी ने पीड़िता के भाई की घर में घुसकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अताउद्दीन ...