हमीरपुर, मई 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक अधेड़ के ऊपर सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। अधेड़ को बोल्डर से कुचलकर मारने की कोशिश की गई। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया और बोल्डर के प्रहार से चारपाई भी टूट गई। घायल को सवेरे लहूलुहान हालत में सीएचसी में भर्थी कराया गया है। पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमले की रिपोर्ट लिखी गई है। थाना मुस्करा के दामूपुरवा गांव निवासी शिवनारायण ने थाने में दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि बीती रात उसके पिता करन सिंह घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे। देर रात अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की। भारी बोल्डर को सिर पर उठाकर पटका गया। जिससे पिता गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। बोल्डर के प्रहार से चारपाई भी टूट गई। बेहोशी की वजह से पिता म...