हमीरपुर, नवम्बर 12 -- हमीरपुर, संवाददाता। गोहांड ब्लाक के ग्राम इटायल में अन्ना गोवंशों ने एक किसान की 12 बीघा में गेहूं की फसल चौपट कर दी। पीड़ित किसान ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर नुकसान की भरपाई कराए जाने की गुहार लगाई है। इटायल गांव निवासी किसान राजेन्द्र कुमार ने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व उसने ग्राम प्रधान और सचिव को रात में खुले घूमने वाले अन्न गोवंशों से फसलों को नुकसान की आशंका के बारे में अवगत कराया था। उसी दौरान राजेंद्र ने ग्राम प्रधान के साथ मिलकर सभी गोवंशों को गोशाला में बंद करवाया था। साथ ही यह भी कहा था कि गोशाला की तारबाड़ कई जगह से टूटी हुई है, जिससे गोवंश निकल जाते हैं या ऊपर से फांदकर बाहर आ जाती हैं। किसान के अनुसार, प्रधान और सचिव ने इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि नौ नवंबर की रात लगभग 12 ...