हमीरपुर, सितम्बर 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। गैंगरेप की शिकार मंदबुद्धि युवती की इलाज के दौरान कानपुर के हैलट में मौत हो गई। थाना कुरारा पुलिस ने दो दिन पूर्व इस घटना की एफआईआर दर्ज की थी। हैरानी की बात यह है कि अभी तक एक भी आरोपी पुलिस पकड़ में नहीं आया है। कानपुर में पोस्टमार्टम के बाद शाम तक शव के गांव लाए जाने की संभावना है। थाना कुरारा के एक गांव की मंदबुद्धि युवती ससुराल में विवाद के बाद से अपने मायके में आकर रहने लगी थी। गांव के रामबाबू और मुन्नीलाल से उसकी जान-पहचान हो गई थी। महिला के पिता का कहना है कि उसने उक्त दोनों लोगों से अपनी पुत्री की दिमागी हालत ठीक न होनवे की वजह से दूर रहने की कई बार हिदायत भी दी थी, लेकिन उक्त लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। अभी कुछ दिन पूर्व उसे उसकी पत्नी ने बताया कि पुत्री गर्भ से है। यह बात सुनक...