नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- जिंदगी और मौत के बीच एक माह से जंग लड़ रही यूपी के हमीरपुर की गैंगरेप और तेजाब हमले की शिकार 16 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने अंतत: लखनऊ मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। 28 अक्तूबर की रात नाबालिग घर में सो रही थी। तभी घर में घुसे गांव के एक नाबालिग समेत तीन युवकों ने न सिर्फ उससे सामूहिक दुष्कर्म किया, बल्कि हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसे तेजाब पिला दिया था। पुलिस ने इस मामले में सात नवंबर को एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे कस्टडी में लिया था। कल लखनऊ में हुए बयान के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों राजेश व लालाराम को गिरफ्तार कर लिया है। थाना जलालपुर के एक गांव में 28 अक्तूबर को हुई गैंगरेप की वारदात का खुलासा सात नवंबर को एफआईआर के बाद हुआ था। इससे पहले किशोरी के परिजन लोकलाज की वजह से इस मामले...