हमीरपुर, नवम्बर 1 -- हमीरपुर, संवाददाता। शनिवार को तड़के शहर के कालपी चौराहा में तेज रफ्तार ईको कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में किशोर की मौत हो गई, जबकि कार सवार युवक घायल हुआ है। कार चालक मृतक का बहनोई घटना के बाद से फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पिता की इकलौती संतान था। थाना सुमेरपुर के कुंडौरा गांव निवासी देशराज का इकलौता 14 वर्षीय पुत्र पवन शनिवार को तड़के चार बजे के आसपास अपने बहनोई उरई निवासी राहुल और उसके साथी 25 वर्षीय शिवम निवासी रेढर उरई के साथ उरई जाने को निकला था। पवन उरई के किसी कॉलेज में कक्षा नौवीं का छात्र है। तीनों कार सवार जब हमीरपुर के कालपी चौराहा से आगे बढ़े तभी यहां खडे़ एक ट्रक से टकरा गए। इससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह ...