हमीरपुर, मई 30 -- हमीरपुर। थाना जलालपुर के ममना गांव में शुक्रवार सुबह खेतों की जुताई कर रहा किसान मय ट्रैक्टर के गहरे कुएं में समा गया। बगैर जगत के बने इस कुएं में किसान के गिरने की खबर से ग्रामीणों का मजमा लग गया। ट्रैक्टर और किसान दोनों कुएं में समा गए हैं। पुलिस क्रेन मशीन की मदद से ट्रैक्टर को और पंपिंग सेट लगाकर कुएं के पानी को खाली करके शव को निकालने में जुटी हुई है। घटना से किसान के घर कोहराम मचा हुआ है। ममना गांव निवासी जसीराम ने बताया कि उनके 60 वर्षीय बड़े भाई रामकिशन कुशवाहा शुक्रवार सुबह खेत की जुताई करने ट्रैक्टर लेकर निकले थे। एक खेत की जुताई करने के बाद दूसरे खेत में जा रहा था, तभी खेत में बगैर जगत (चबूतरा) के बने कुएं में ट्रैक्टर समेत गिर गया। जैसे ही खबर गांव वालों को लगी वैसे ही ग्रामीणों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा। ट्रैक...