हमीरपुर, अगस्त 4 -- हमीरपुर, संवाददाता। भरुआ सुमेरपुर के चेयरमैन धीरेंद्र शिवहरे और ईओ दिनेश आर्य कूड़ा ढोने वाली गाड़ी में भगौना लादकर बाढ़ पीड़ितों को खिचड़ी बांटते नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दोनों लोडर के एक-एक किनारे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। कूड़ा गाड़ी को ढांकने की भी कोशिश की गई थी। वायरल वीडियो दो अगस्त का बताया जा रहा है। इस संबंध में लोगों का कहना है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करना अच्छी बात है लेकिन इस तरह से कूड़ा गाड़ी में खाने-पीने की चीजें लादकर लाना समझ से परे है। इन्हीं गाड़ियों में मरे हुए मवेशियों से लेकर गंदगी तक ढोई जाती है और अब उसी गाड़ी से पीड़ितों को भोजन बांटा जा रहा है। इस संबंध में चेयरमैन और ईओ दोनों से संपर्क करने का...