हमीरपुर, अगस्त 21 -- मुस्करा (हमीरपुर), संवाददाता। कुएं में गिरे पड़वे (भैंस का बच्चा) को निकालने की कोशिश में अधेड़ किसान की जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कुएं की गैस को निष्क्रिय कर शव कुएं से निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। इस घटना से किसान के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कस्बे के कछवात मोहल्ले से लगे खेत हैं, जहां कुशवाहा समाज के लोग सब्जी उगाने का काम करते हैं। सिंचाई के लिए यहां एक पुराना कुआं हैं, जो अब उपयोग में नहीं है। सूखे पड़े इस कुएं में मंगलवार को पड़वा गिर गया था, जिसकी मौत भी हो गई थी। बुधवार की सुबह मोहल्ले का 50 वर्षीय वीर सिंह उर्फ लीला इसी पड़वे को निकालने के चक्कर में रस्सी लेकर कुएं के पास पहुंच गया। पिता भग...