हमीरपुर, अगस्त 21 -- सरीला (हमीरपुर), संवाददाता। चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को पशुबाड़े के अंदर बंदकर एक युवक ने अपने साथी से दुष्कर्म कराया। खाना बनाने के बहाने वह किशोरी को पशुबाड़े में ले गया और बाहर से गेट बंदकर चला गया। अंदर पहले से मौजूद एक अन्य युवक ने उसे साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी पर रेप और दूसरे पर आपराधिक षड़यंत्र में शामिल होने की रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों की तलाश की जा रही है। पीड़िता के पिता ने मंगलवार देर शाम चिकासी थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 13 अगस्त को वह पत्नी के साथ उसके मायके गए थे और घर पर तीन बेटियां अकेली थीं। 17 अगस्त को लौटने पर एक बेटी ने रोते हुए आपबीती सुनाई। उसने बताया कि 16 की शाम करीब सात बजे मुनीम उसे खाना बनाने के बहाने अपने पशुबाड़े में ले गया और ...