हमीरपुर, अक्टूबर 16 -- हमीरपुर। सुभाष बाजार में बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से किराने के थोक व्यापारी की बिल्डिंग में आग भड़क उठी। बिल्डिंग के एक तरफ थोक किराना और दूसरी तरफ रेडीमेड की दुकान और गोदाम है। आग इस कदर फैली की फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर में रखा किराना-मसाला और कपड़े जलकर खाक हो गए। साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से करीब दो करोड़ रुपए के नुकसान की संभावना जताई गई है। शहर के सुभाष बाजार सब्जी मंडी मैदान में रामकिशोर एंड सन्स के नाम पर पुरानी किराने की दुकान है। तीन खंड की इस दुकान में नीचे के खंड में सब्जी मंडी की तरफ किराना और दूसरी तरफ मनीष गॉरमेंटस के नाम से रेडीमेड की दुकान है। मनीष गॉरमेंटस का फर्स्ट फ्लोर में भी रेडीमेड कपड़े का शोरुम है। किराने की दुकान दोनों भाई सोनू और मोनू ...