हमीरपुर, जून 9 -- हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के गोहानी-पथनौड़ी गांव के बीच देर रात बेकाबू होकर कार पलटने से ब्यूटीशियन की मौत हो गई, जबकि उसके साथ कार में सवार दुल्हन को खरोंच नहीं आई। अन्य दो लोग भी हल्के-फुल्के घायल हुए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना से मृतक के घर कोहराम मचा है। राठ नगर के चरखारी रोड निवासी 20 वर्षीय मनीषा पुत्री बाबूराम पाल ब्यूटीपार्लर में काम करती है। रविवार को बदनपुरा गांव की रामदेवी की शादी थी। रामदेवी दुल्हन बनने के लिए राठ आई थी और अपनी रिश्तेदार मनीषा के ब्यूटीपार्लर में मेकअप कराने गई थी। देर रात रामदेवी के साथ मनीषा भी उसी के साथ बदनपुरा गांव को चली थी। रात करीब एक बजे के आसपास गोहानी-पथनौड़ी गांव के बीच रामदेवी की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मनीषा क...