हमीरपुर, अक्टूबर 29 -- गायत्री मंदिर के पास कार की टक्कर से बाइक से गिरे डेढ़ साल के मासूम को कार रौंदते हुए निकल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार सवार भाग निकला। कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी तुलसीदास कुशवाहा ने बताया कि वह अपनी भाभी ज्योति को उनके मायके दीवानपुरा से लेकर बाइक से घर जा रहा था। गायत्री मंदिर ब्लॉक गेट के पास सब्जी लेने के लिए रुक गए। भाभी दुकान पर सब्जी लेने चली गईं और वह अपने डेढ़ साल के भतीजे युवांश के साथ सड़क किनारे बाइक पर बैठा था। इसी बीच अंबेडकर चौराहे से हमीरपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे भतीजा युवांश सड़क पर गिर गया और कार उसे रौंदते हुई निकल गई। लहूलुहान युवांश को सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवांश की मौत पर रोती बिलखती उसक...