हमीरपुर, अप्रैल 21 -- हमीरपुर। असलहों का प्रदर्शन कर फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का चलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बर्थ-डे पार्टी के दौरान एक युवक दोनाली बंदूक से हवाई फायर कर रहा है और बर्थडे बॉय कार के बोनट में केक रखकर काट रहा है। आसपास तमाम दोस्त-साथी मौजूद हैं। वीडियो वायरल होते हुए पुलिस हरकत में आ गई है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो मुस्करा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव का बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...