हमीरपुर, मार्च 3 -- मौदहा (हमीरपुर), संवाददाता। मौदहा में छिमौली रोड स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण को शनिवार रात को ढहा दिया गया। यह कार्रवाई लेखपाल की शिकायत पर रातोंरात की गई। चर्चा रही कि यहां पर मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा था। मामले में बसपा के चेयरमैन रजा मुहम्मद श्रीनाथ समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए 250 अज्ञात लोगों पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। लेखपाल सत्यम अवस्थी ने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत पर उन्होंने एक मार्च को मुआयना किया। पता चला कि मौजा मौदहा स्थित गाटा संख्या 2874 का रकबा 2.0960 हेक्टेयर है, जो अभिलेखों में कब्रिस्तान में दर्ज है। इस जमीन पर चेयरमैन रजा मुहम्मद श्रीनाथ, सपा नेता जावेद पहलवान, अनीसुद्दीन, अब्दुल कादिर, लईक अहमद निवासी हुसैनगंज एवं करीब 250 अज्ञात लोग पिलर ...