हमीरपुर, अक्टूबर 30 -- खनिज और परिवहन विभाग के दो दिवसीय संयुक्त अभियान में 23 ट्रक/डंपरों को अवैध रूप से मौरंग की ढुलाई करते हुए पकड़ा गया है। इन वाहनों पर 11.50 लाख का जुर्माना ठोका गया है। बीती रात नौ बजे से लेकर तड़के चार बजे तक सरीला तहसील क्षेत्र में कुल नौ ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई हुई, जिनमें पांच वाहन सीज किए गए। जबकि चार का चालान किया गया। एक डंपर को बीच रास्ते मौरंग फेंककर भागने की कोशिश में पकड़कर सीज किया गया है। जनपद में धीरे-धीरे मौरंग खदानों का संचालन शुरू हो रहा है। इसके साथ ही अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की निकासी भी तेज हो गई है। खदानों और मौरंग डंपिंग से निकलने वाले ट्रक/डंपरों में जमकर ओवरलोडिंग की जा रही है। जिससे सड़कें खराब हो रही हैं और हादसों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। पिछले दिनों सोशल मीडिया में सरीला तहसील के इ...