हमीरपुर, सितम्बर 29 -- हमीरपुर, संवाददाता। राठ-चरखारी मार्ग पर ओवरटेक करने के चक्कर में अलग-अलग दिशा से आ रहे ट्रैक्टर और बस सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गए। ट्रैक्टर में सवार पांच लोग घायल हुए हैं। जबकि बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे के आसपास चरखारी रोड पर जगतराज महाविद्यालय के आगे ओवरटेक करने के चक्कर में एक साइड से आ रहे बस और ट्रैक्टर दोनों अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गए। ट्रैक्टर कैथी गांव का रूप सिंह चला रहा था। उसके साथ चार अन्य लोग नरेश, धर्मवीर, छोटू, प्रिंस भी सवार थे। रूप सिंह के घर कुआंपूजन का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम को लेकर रूप सिंह अपने भाई और परिजनों के साथ राठ सब्जी खरीदने आ रहा था। जबकि बस में सवार यात्री चरखारी जा रहे थे। जो बाल-बाल ब...