हमीरपुर, अप्रैल 11 -- हमीरपुर। ट्रैफिक नियमों को ताक में रखकर एक बाइक पर चार युवतियों का रील बनाते वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के चौरा देवी मार्ग का है। इस मार्ग पर बाइक चला रही युवती के साथ पीछे तीन अन्य युवतियां बैठी हुई हैं, जो चलती बाइक में रील बना रही है। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है। चारों युवतियां मेरापुर की बताई जा रही हैं। वीडियो बनाते-बनाते युवतियां नेशनल हाईवे पर पहुंचती हैं, जहां से उन्होंने बीच सड़क पर बाइक को रोककर भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...