हमीरपुर, मई 4 -- हमीरपुर। तमाम अभियानों और नियम-कायदे का पाठ पढ़ाए जाने के बावजूद ई-रिक्शा चालक नियम-कानून को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल वीडियो में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ई-रिक्शा चालक अपने साथी को रिक्शे की छत में लिटाकर शहर में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में ई-रिक्शा जेल रोड से कानपुर-सागर नेशनल हाईवे की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी छत में एक युवक आराम से लेटा हुआ है। जहां से रिक्शा गुजर रहा है, वहां ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी रात में नोइंट्री खुलने तक लगी रहती है। इसके बावजूद इतनी बेफिक्री से उक्त ई-रिक्शा चालक ऐसी हरकत करते हुए यहां से गुजर जाता है। हालांकि इस वायरल वीडियो का आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...