हमीरपुर, जुलाई 7 -- हमीरपुर। बीती देर रात जिला अस्पताल में एक मरीज की इंजेक्शन लगाए जाने के एक घंटे के बाद मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के कहने पर स्टाफ ने एक इंजेक्शन लगाया और मरीज को भर्ती वार्ड की तरफ रवाना कर दिया। न कोई स्ट्रेचर मिला और न ही व्हीलचेयर। मरीज स्वयं पैदल चलकर हांफते-कांपते भर्ती वार्ड पहुंचा, जहां एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी पहुंचा दिया है। कोतवाली क्षेत्र के सिड़रा गांव निवासी 45 वर्षीय रामस्वरूप रविवार की रात करीब आठ बजे के आसपास जिला अस्पताल पहुंचा था। परिजनों का कहना है कि रामस्वरूप को गैस की वजह से पेट दर्द की शिकायत थी। अस्पताल पहुंचने के बाद रामस्वरूप ने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को अपनी प...