हमीरपुर, सितम्बर 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। बीती देर रात अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा कानपुर-सागर हाईवे के फैक्ट्री एरिया के पास हुआ। जहां खड़े ट्रक में बाइक सवार घुस गया। जिसकी पीएचसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। दूसरा हादसा मुस्करा थानाक्षेत्र के गुंदेला मोड़ के पास हुआ, जहां जंगली जानवर से टकराकर सड़क में गिरे एक बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। शुक्रवार की देर रात सुमेरपुर थानाक्षेत्र के चंदपुरवा बुजुर्ग गांव निवासी 30 वर्षीय भरत तिवारी पुत्र शिवराम बाइक से फैक्टरी एरिया की तरफ से कस्बे की ओर आ रहा था। तभी रात करीब साढ़े आठ बजे हाईवे पर श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य के...