हमीरपुर, मई 29 -- हमीरपुर। जनपद में गुरुवार को तड़के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दो आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों को मुठभेड़ में घायल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक युवक ने पीआरवी टीम के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था, जिसमें एक कांस्टेबल घायल हुआ था। वहीं, वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को मौदहा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा है। 28 मई की देर रात मौदहा पीआरवी इवेंट पर ग्राम चमरखन्ना थाना बिवांर पहुंची थी। गांव के वरदानी ने सूचना दी थी कि बालेंद्र वर्मा शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा व गालीगलौज कर रहा है। सूचना पर पीआरवी कमांडर हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार तथा चालक हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। यहां बालेंद्र वर्मा और उसके पिता सिद्धगोपाल उर्फ सिद्धा वर्मा ने टीम के ऊपर कुल्हाड़ी से हमल...