हमीरपुर, मार्च 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। कार में ट्रैक्टर की टक्कर के बाद एक जिला स्तरीय अधिकारी की पत्नी का कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। पति के सरकारी अधिकारी होने का रौब झाड़ते हुए इस महिला ने ट्रैक्टर चालक का कॉलर पकड़कर उसे नीचे खींच लिया और थप्पड़ जड़ते हुए खींचते हुए ले गई। इस दौरान महिला की कुछ लोगों से नोंकझोंक भी हुई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि मामला थाने तक भी पहुंचा, लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई। जनपद में तैनात एक जिला स्तरीय अधिकारी की पत्नी अपने पिता के साथ कार से कानपुर को जा रही थी। तभी रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास उनकी कार को पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे कार क...