हमीरपुर, अक्टूबर 29 -- एसडीएम सदर एवं मंडी सचिव की सख्ती के चलते आढ़तियों ने तिपाई वाले कांटे से तौल बंद करके इलेक्ट्रानिक कांटे से तौल शुरू की है। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। साथ ही अब घटतौली पर अंकुश लगेगा। किसान प्रताप भानु की शिकायत पर मंडलायुक्त की फटकार के बाद नवीन गल्ला मंडी में सचिव ब्रजेश कुमार निगम ने तिपाई वाले कांटे को हटाकर इलेक्ट्रानिक वाले कांटे से तौल शुरू करने के आदेश दिए थे। इसके बाद कुछ आढ़ती सचिव के आदेश को दरकिनार करके तिपाई वाले कांटे से तौल कर रहे थे। इस खबर को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 27 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर केडी शर्मा मंडी पहुंचे और सचिव को साथ लेकर तिपाई वाले कांटे से तौल कर रहे आढ़तियों को कड़ी फटकार लगा कार्यवाही की चेतावनी दी। एसडीएम क...