हमीरपुर, अक्टूबर 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। देश भर में कफ सीरप से मासूम बच्चों की मौत की सनसनीखेज घटनाओं के बीच हमीरपुर-महोबा दोनों जनपदों में एकमात्र ड्रग इंस्पेक्टर के भरोसे दवाओं की निगरानी की जा रही है। जब से यह घटनाएं हुई हैं, तब से खाद्य औधषीय विभाग चैन की बंशी बजा रहा है। अभी तक इन घटनाओं को लेकर भी जांच-पड़ताल के नाम पर कोई तेजी नहीं दिखाई दे रही है। उस पर अंधेर ये कि अप्रैल से लेकर अब तक सभी तरह की दवाओं सिर्फ 80 नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं, जिसमें सभी नमूने जांच में सही पाए गए हैं। हमीरपुर-महोबा दोनों जनपदों में किस मेडिकल स्टोर में कौन सी दवाएं बिक रही हैं, इसके बारे में औषधीय विभाग भी बेखबर रहता है। अब जब देश भर में कफ सीरप से मासूम बच्चों की मौतों का सिलसिला शुरू होने से हड़कंप मचा है, ऐसे में भी जनपद का औषधीय विभाग चैन की बं...