हमीरपुर, नवम्बर 27 -- हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने जनपद के विभिन्न थानों में तैनात 29 मुख्य आरक्षी और आरक्षियों को इधर से उधर किया है। तीन आरक्षी लाइन हाजिर भी किए गए हैं। जिन आरक्षियों में फेरबदल किया गया है उनमें मुख्य आरक्षी रामायण प्रसाद को हेड मुहर्रिर मालखाना सदर कोतवाली से हेड मुहर्रिर सदर मालखाना के पद पर भेजा गया है। सदर कोतवाली से छह आरक्षियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें आरक्षी विवेक कुमार को सुमेरपुर, चंद्रवीर सिंह को मौदहा, अवनीश कुमार को बिवांर, अर्जुन सिंह को मझगवां, नंदलाल को जरिया और महिला आरक्षी अर्चना माथुर को मौदहा स्थानांतरित किया है। इसी तरह थाना बिवांर से छह आरक्षियों अतुल राहत को चिकासी, विनीत कुमार सिंह को जरिया, छोटेलाल यादव को चिकासी, श्रवण कुमार को राठ, महिला आरक्षी रंजन शाक्य को राठ और प्रिया ...