हमीरपुर, जून 25 -- हमीरपुर, संवाददाता। सोशल मीडिया में एक युवक का जानलेवा स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने युवक की पहचान करने की कोशिशें शुरू कर दी है। वायरल वीडियो राठ-पनवाड़ी मार्ग का बताया जा रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो पर पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया में मंगलवार को वायरल हुए 15 सेकेंड के वीडियो में एक युवक बाइक के ऊपर खड़ा है और बाइक स्पीड से भागती हुई चली जा रही है। इस वीडियो को किसी कार सवार ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बगैर हेलमेट के युवक के ऊपर इस खतरनाक स्टंट को कर रहा है, जिसमें जान का खतरा है। वायरल वीडियो राठ-पनवाड़ी मार्ग का बताया जा रहा है। इसके वायरल होने के बाद युवक इस स्टंटबाज बाइक सवार की तलाश करने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...