हमीरपुर, सितम्बर 16 -- हमीरपुर जेल में 14 सितंबर को बंदी की मौत के मामले में जेलर, डिप्टी जेलर, जेल वार्डर सहित सात को नामजद करते हुए सदर कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें अनिल की पत्नी पूजा द्विवेदी ने पति की पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में नामजदों के अलावा कुछ अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है। मामले की न्यायिक जांच के भी आदेश हुए हैं। अनिल की मौत के बाद सोमवार को परिजनों ने जेल गेट के बाहर भारी हंगामा किया था। इसके बाद डिप्टी जेलर और वार्डर को निलंबित किया गया था। हालांकि परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 24 घंटे से पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव का अंतिम संस्कार किया गया। सदर कोतवाली के सूरजपुर वार्ड के रहने वाले 33 वर्षीय अनिल कुमार 11 सि...