हमीरपुर, सितम्बर 2 -- हमीरपुर, संवाददाता। जरिया थानाक्षेत्र के सरीला कस्बे में मंगलवार सुबह एक बीए के छात्र का खून से लथपथ शव सड़क किनारे पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे में मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल पर ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी पड़ी थी। कस्बे के गुरुदेवपुरा मोहल्ला निवासी पवन यादव के 22 वर्षीय पुत्र अरुण का शव मंगलवार की सुबह सरीला की लक्ष्मी वाटिका से पहले जरिया रोड किनारे पड़ा मिला। अरुण बीए फर्स्ट ईयर का छात्र था। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से घटना स्थल पर चारों तरफ खून फैला हुआ था। पास में ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक पड़ी थी। शव देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सरीला चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पटेल व थाना प्रभारी मयंक चं...