हमीरपुर, मार्च 5 -- हमीरपुर। त्योहारों को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाएं रखने को लेकर शाम को पैदल गश्त कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अभियान के दौरान ने 63 वाहनों का यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंगलवार की शाम समस्त थानों की पुलिस ने व्यापक स्तर पर पैदल गश्त अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस बल ने मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्य मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर पैदल गश्त कर आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत की। पुलिस ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें यह भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क और तत्पर है। इस दौरान जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किय...