बांदा, जनवरी 21 -- बांदा। ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जनपद हमीरपुर के थाना जलालपुर के खंडौत निवासी 41 वर्षीय अशोक यादव पुत्र सोहन यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शहर के जरैली कोठी में रहता था। ईरिक्शा चलाकर भरण पोषण करता था। बेटे अंकुश ने बताया कि उनके पिता मंगलवार शाम ई रिक्शा चलाकर आए और हम लोगों ने खाना खाया। फिर रात में उन्होने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया कि वह दो भाई और एक बहन है। तीनों लोग पढ़ाई करते हैं। जिसकी वजह से यहां रहते हैं। वहीं मौत का कारण अज्ञात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...