हमीरपुर, सितम्बर 15 -- हमीरपुर। मौदहा कस्बे में आए दिन होने वाली मारपीट की घटनाएं नहीं थम रही हैं। सोमवार को मारपीट का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें चार युवक आपस में एक-दूसरे पर लात-घूंसे और डंडे बरसा रहे हैं। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा 49 सेकेंड का वीडियो मौदहा कस्बे के कांजी हाउस के पास का बताया जा रहा है। जिसमें पहले तीन युवक आपस में मारपीट करते हुए दिखते हैं और फिर चौथा युवक हाथ में डंडा लेकर कूद पड़ता है और एक युवक पर डंडों से हमला करने लगता है। इसी युवक का साथी पहले से हाथ में गुम्मा लेकर युवक को पीट रहा है। बता दें कि मौदहा कस्बे में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जो बाद में बड़ी वारदात की वजह बन रही हैं। पिछले दिनों तहसील रोड पर गोलीकांड के बावजूद कस्बे में पुल...