हमीरपुर, जनवरी 29 -- हमीरपुर, संवाददाता। पांच हजार की आबादी वाले राठ तहसील के मझगवां गांव में जल्द ही राजकीय इंटर कॉलेज की नींव रखी जाएगी। इस गांव के आसपास कोई भी इंटर कॉलेज न होने की वजह से छात्र-छात्राओं को दूरदराज के कॉलेजों में पढ़ने जाना पड़ता है। अरसे से राजकीय इंटर कॉलेज की मांग भी होती चली आ रही थी। विधान परिषद के सभापति कुं.मानवेंद्र सिंह की पहल के बाद मुख्यमंत्री ने इस गांव में एक कॉलेज की सहमति प्रदान कर दी है। इस खबर से ग्रामीणों में भी हर्ष की लहर दौड़ गई है। विधान परिषद के सभासद कुं.मानवेंद्र सिंह राठ तहसील के मझगवां गांव के निवासी हैं। इस इलाके की समस्याओं से भी ठीक से वाकिफ हैं। मझगवां गांव की वर्तमान प्रधान नीता सिंह कुं.मानवेंद्र सिंह की सगी बहन हैं। दोनों भाई-बहन अरसे से इस क्षेत्र में एक राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना को ले...