मुरादाबाद, अगस्त 11 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हमीरपुर के पंचायत भवन में बीती रात चोरी हो गई, जब पंचायत सहायक पंचायत भवन पहुंचा तो गेट और कमरे के ताले टूटे हुए पड़े थे। पंचायत सहायक अंकित ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पर देकर बताया कि 11 अगस्त की सुबह को 9:00 बजे जब वह ग्राम पंचायत भवन आए तो बाहर गेट के ताले टूटे हुए थे। अंदर कमरे के भी चोर ताले तोड़कर कमरे में रखे इनवर्टर, दो बैटरी तथा सीसीटीवी कैमरे और उसका डीवीआर आदि चोरी करके ले गए। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान मुबारक अली, ग्राम पंचायत सचिव सत्यम गौड़ तथा सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार को दी। ग्राम पंचायत सहायक अंकित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...