हमीरपुर, दिसम्बर 8 -- हमीरपुर। मौदहा ब्लॉक के सिलौली गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह बवाल हो गया। बच्चों संग विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने अध्यापकों पर पढ़ाई के नाम पर बच्चों के साथ अकारण मारपीट, अपशब्दों, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। उत्तेजित अभिभावकों की भीड़ को देख अध्यापकों ने पुलिस को सूचना कर दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। हंगामे की वजह से शिक्षण कार्य भी ठप रहा। सिलौली गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में करीब सवा सौ के आसपास बच्चे पंजीकृत हैं। जिन्हें पढ़ाने के लिए यहां तैनात अध्यापकों में आपस में गुटबाजी और तनातनी बनी रहती है। इसका असर शिक्षण कार्य पर पड़ रहा है। सोमवार की सुबह विद्यालय में बच्चों संग कई अभिभावक आ धमके। इनका आरोप था कि उनके बच्चों को यहां पढ़ाई के नाम पर...