हमीरपुर, अगस्त 29 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद के सुमेरपुर थानाक्षेत्र के टेढ़ा और जलालपुर के हरसुंडी गांव के आसमान में गुरुवार की रात ड्रोन आकृति की रहस्यमयी वस्तु को टिमटिमाते हुए देखे जाने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त रहस्यमयी वस्तु पूरे गांव के ईद-गिर्द चक्कर लगा रही थी। जिससे दहशतजदा ग्रामीण घरों से निकल आए। पुलिस भी जांच-पड़ताल करने मौके पर पहुंच गई। टेढ़ा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे सबसे पहले उन्होंने आसमान में रोशनी वाली यह उड़ती हुई आकृति देखी। इसके बाद कई घंटे तक यह अलग-अलग दिशाओं में उड़ान भरती रही। लोगों का कहना है कि ऐसी करीब चार से पांच आकृतियां गांव के ऊपर मंडराती देखी गईं। ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर आसमान की ओर टकटकी लगाए खड़े रहे और इस टिमटिमाती हुई वस्तु का पीछा भी किया। इसके...