हमीरपुर, जनवरी 31 -- हमीरपुर। राजस्व संग्रह अमीन संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डीएम घनश्याम मीणा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से सरीला तहसील में उप कोषागार की स्थापना कराए जाने की मांग की गई। अमीन संघ ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि जनपद में 143 संग्रह अमीनों के पद सृजित है लेकिन वर्तमान में सेवानिवृत्त होने तथा राजस्व निरीक्षक पदों पर पदोन्नति के कारण लगभग 41 संग्रह अमीन दोहरा-तिहरा क्षेत्र संभालते हुए कार्य कर रहे हैं। संग्रह अमीनों पर बहुत अधिक भार है। इसकी भरपाई के लिए सामायिक संग्रह अमीनों की भर्ती करते हुए चतुर्थ श्रेणी संग्रह सेवकों जिनके प्रमोशन के लिए पूर्व से ही कमेटी गठित है, उनको यथाशीघ्र पदोन्नित करते हुए रिक्त संग्रह अमीनों के पदों की पूर्ति की जाए। तहसील सरीला में उपकोषागार की व्यवस्था नहीं है। द...